गाजीपुर: सात जिलो की पुलिस के लिए सिरदर्द 50 हजार ईनामिया शिवम सिंह गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सात जिलो की पुलिस के लिए सिरदर्द बना गाजीपुर का 50 हजार ईनामिया बदमाशा शिवम सिंह को शहर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने हल्की मुठभेड़ में पीजी कालेज के पास उसके साथियो के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनके पास लूट की ब्रेजा वाहन, दो पिस्टल, तीन तमंचा व एक बाइक बरामद किया। बुद्धवार की शाम पुलिस लाइन सभागार में एसपी डा. अरबिंद चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़े गये बदमाश सात जिला आजमगढ, सुल्तानपुर, मऊ, देवरिया, बलिया, चंदौली व गाजीपुर में हत्या, लूट, रंगदारी का मुकदमा दर्ज है।
जिसमें बहरियाबाद थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव निवासी व 50 हजार ईनामी शिवम सिंह पुत्र जितेंद्र प्रताप सिंह, भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर मदरा गांव निवासी इमरान अंसारी, नसीम अंसारी उर्फ मब्बल, विशाल सिंह उर्फ गप्पू सिंह तथा मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर महुंआबारी सूरजपुर निवासी विनीत यादव है। शिवम सिंह पर सातो जिलो में 23 अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
दो दिन पूर्व चंदौली जिले में व्यापारी को गोली मारकर उसकी ब्रेजा कार व अन्य सामान लूटकर फरार हो गये थे। इमरान अंसारी पर लगभग 26 मुकदर्म दर्ज है। विनीत यादव पर 29 मुकदमे दर्ज है। नसीम अंसारी पर पांच मुकदमे दर्ज है। पकड़ने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी धर्मवीर सिंह, उपनिरीक्षक विजय यादव, गोराबाजार चौकी प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा, जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रमेश कुमार, सिपाही संजय प्रसाद, राणा प्रताप सिंह, रामप्रताप सिंह, आशुतोष सिंह, विनय यादव, भैया लाल, विकास श्रीवास्तव आदि लोग शामिल थे।