गाजीपुर: गोमती में युवती ने लगाई छलांग, एनडीआरएफ ने बचाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर क्षेत्र के खरौना स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के गोमती पुल से गुरुवार की सुबह करीब सात बजे एक युवती ने नदी में छलांग लगा दी। संयोग अच्छा था मौके पर ही पहले से ही एनडीआरएफ मौजूद थी। आनन-फानन उन्होंने तत्परता दिखाते हुए डूबती युवती को बचा लिया।
वाराणसी जिले के राजवारी गांव के छेदी मांझी की पुत्री ललिता (24) ने सुबह घरवालों से झगड़ाकर पुल से नदी में कूद पड़ी। ललिता की मां फूलमा देवी ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार बेटी की शादी हम लोगों ने दो महीने पूर्व ही वाराणसी जिले के जंसा गांव में कर दिया था।
ससुराल में विवाद करके भाग आई और बुधवार को रात भर झगड़ा करती रही। इसके बाद सुबह जाकर नदी में जान देने के लिए कूद पड़ी। 11वीं बटालियन एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि बुधवार की शाम डूबे दो लड़कों की तलाश कर रही टीम के मौके पर मौजूद रहने के कारण युवती को सकुशल बचाया लिया गया।
ससुराल में विवाद करके भाग आई और बुधवार को रात भर झगड़ा करती रही। इसके बाद सुबह जाकर नदी में जान देने के लिए कूद पड़ी। 11वीं बटालियन एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि बुधवार की शाम डूबे दो लड़कों की तलाश कर रही टीम के मौके पर मौजूद रहने के कारण युवती को सकुशल बचाया लिया गया।