Today Breaking News

गाजीपुर: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के प्रस्ताव के ऐतिहासिक फैसले से झूम उठी लहुरी काशी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गृहमंत्री अमित शाह के सोमवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के प्रस्ताव के ऐतिहासिक फैसले से लहुरी काशी झूम उठी। जिले भर में लोग खुशी में सड़कों पर उतर गए। फूल, पटाखे व नारेबाजी के बीच एक -दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई दी। हर वर्ग, हर समुदाय के लोगों ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया। वहीं धारा को हटाने का प्रस्ताव रखते ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया।

बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के चलते धारा 370 हटाने की सुनगुन शुरू हो चुकी थी। जिलेवासियों को उम्मीद थी कि शीघ्र ही इस धारा को जम्मू-कश्मीर से हटा दिया जाएगा। सुबह से ही लोगों में इसकी चर्चा तेज हो गई थी। लोगों को उम्मीद थी कि यह निर्णय गृहमंत्री द्वारा शीघ्र ही लिया जाना है। सुबह से ही लोग टीवी से चिपके हुए थे। एक जिज्ञासा बनी हुई कि धारा 370 कब तक हटाई जाएगी। दोपहर में गृह मंत्री द्वारा इसकी घोषणा होते ही जिलेवासी खुशी से झूम उठे। हर वर्ग के लोगों ने इसका स्वागत किया। धारा 370 के बारे में लोग तमाम जानकारी लेते रहे। मसलन इसके हटने से कितना और किस तरह का लाभ लोगों को मिल सकेगा। 

इसी क्रम में कचहरी स्थित चौराहा पर छात्रों ने पटाखे छोड़ कर धारा 370 के निर्णय पर खुशी जताई। इस मौके पर गर्वजीत सिंह, महेंद्र पाल, अतीज, अर्षजीत सिंह, मोहम्मद जावेद, अनिल राय आदि थे। बहरियाबाद : स्थानीय सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज के सभागार में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर बहरियाबाद मंडल इकाई भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय सहाय ने कहा कि भाजपा सरकार के जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता समाप्त कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के एक देश, एक विधान और एक निशान के सपने को पूरा कर अपनी घोषणा पत्र के वादे को भी पूरा किया। 

इस मौके पर रामाश्रय मिश्रा, हिदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, मंडल अध्यक्ष आलोक सिंह, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्यामनारायण, दिनेश सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री दानिश वरा आदि मौजूद थे। खानपुर : भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक ने कहा कि भाजपा कश्मीर मुद्दे पर एक राष्ट्र एक निशान एक झंडा को मानती आई थी और अपने उसी वादे को कायम रखते हुए आज भारत सरकार ने कश्मीर को पूर्ण रूप से देश के साथ मिलाकर पूरे राष्ट्र को एक कर दिया। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर नंदलाल मिश्रा, नितेश मिश्र, नंदगोपाल, चंद्रशेखर सिंह, सूरजयादव, जयप्रकाश पांडेय, प्रमोद पाठक, गोपाल सिंह आदि थे।

जो कहती है वह करती है भाजपा
जखनियां : सब्जी मंडी तिराहे पर इस खुशी में जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा किया। भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने इस कदम का स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा यह देश का बहुत बड़ा ऐतिहासिक कदम है। भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, महामंत्री धर्मवीर भारद्वाज आदि थे।

निर्णय स्वागत योग्य
मदरसा बहरूल ओलूम व बहरूल ओलूम ओरियण्टल इंटर कालेज के प्रबंधक अब्दुल वाजिद अंसारी ने बैठक कर कहा कि कहा देश की एकता एवं अखंडता के लिए देश की संसद द्वारा लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है।

झूम उठे अधिवक्ता
मुहम्मदाबाद : जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने की जानकारी होते हुए अधिवक्ता खुशी से झूम उठे। सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक राय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बार परिसर में एकत्रित होकर तिरंगा ध्वज हाथों में लेकर भारत माता की जयकारा करते हुए आपस में मिठाई वितरित कर खुशी का इजहार किया। वक्ताओं ने कहा कि देश की सरकार ने काफी कड़ा फैसला लेते हुए देश के अंदर के ही एक राज्य को विशेष अधिकार देने वाले कानून को समाप्त कर काफी बढि़या काम किया है। इसकी जितनी सराहना की जाए कम है। इस मौके परराजकिशोर अग्रवाल, राजमोहन मिश्रा, बृजेश प्रधान, संतोष श्रीवास्तव आदि थे।
'