Today Breaking News

गाजीपुर: डाकघर सप्ताह भर से बंद, डाक अधीक्षक को पता नहीं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेवतीपुर स्थानीय गांव के पश्चिम स्थित डाकघर में सप्ताह भर से ताला लटक रहा है। इसका खुलासा मंगलवार को हुआ। सुबह कई ग्राहक पोस्ट आफिस खुलने का इंतजार कर रहे थे। बाद में मालूम चला कि कई दिनों से डाकघर का ताला खुला ही नहीं है। इसके बाद सभी निराश होकर लौट गए। ऐसा ही प्रतिदिन आए ग्राहकों के साथ होता है। विभाग की कार्यशैली को कोसते हुए लोग घर चले जाते हैं।

जागरण प्रतिनिधि मंगलवार को पूर्वाह्न 11.10 बजे पहुंचे तो डाकघर में ताला लटक रहा था। बगल में डाकघर के प्राइवेट कर्मचारी व ग्राहक ताला खुलने का इंतजार कर रहे थे। बाद में पता चला कि 21 अगस्त से ही डाकघर का ताला नहीं खुल रहा है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पोस्ट आफिस बंद रहने से खाताधारकों को काफी परेशानी हो रही है। स्पीड पोस्ट व कैश निकालने के लिए बार-बार चक्कर लगाना पड़ रहा है। विभाग के लोगों का ध्यान इस तरफ नहीं है। 

वहां पहुंचे ग्रामीण विनोद खरवार, अशोक राय, मरियम देवी, प्रीतम राम, राकेश चौबे का कहना था कि आखिर क्या कारण है कि इतने दिनों से डाकघर का ताला नहीं खुल रहा है। इसकी जानकारी अधिकारियों को भी नहीं है। यह घोर लापरवाही है। डाकघर बीते 21 अगस्त से ही बंद है। यहां पर केवल पोस्ट मास्टर ही तैनात हैं। शेष कार्य प्राइवेट कर्मचारियों से कराया जाता है। रेवतीपुर सहित तिलवां गोपालपुर, नगदिलपुर, रामपुर आदि गांव के लोग कैश जमा करने व निकालने के लिए आते हैं। बाद में पता चलता है कि डाकघर कई दिनों से बंद है। दूसरी ओर डाक अधीक्षक एके अवस्थी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पोस्ट आफिस क्यों बंद है इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
'