गाजीपुर: पुलिस का सघन अभियान, होटल-ढाबों में छापेमारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे जनपद में पिछले तीन दिनों से चेकिग अभियान के साथ ही होटलों व ढाबों पर औचक छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी न सिर्फ इसकी मानीटरिग कर रहे हैं, बल्कि सड़क पर उतरकर चेकिग कर रहे हैं। मंगलवार को भी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चेकिग अभियान चला। इस दौरान होटलों में छापेमारी कर चेकिग की गई तो स्टेशन, प्रमुख चौराहों आदि पर चेकिग अभियान चलता रहा।
नगर कोतवाल धनंजय मिश्रा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर चेकिग अभियान चल रहा है। 14 अगस्त दिन बुधवार को भी यह अभियान जारी रहेगा। पिछले दो दिनों में नगर के सभी होटलों में चेकिग की गई। संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही हिदायत दी गई कि जो भी यहां आए उससे आवश्यक कागजात अवश्य जमा कर लें। वहीं अगर कोई संदिग्ध नजर आए तो इसकी संबंधित पुलिस को तुरंत सूचना दें। होटलों की तलाशी से हलचल रही। मंगलवार को सीओ सिटी डा. तेजबीर सिंह, कोतवाली के सभी चौकी इंचार्ज, यातायात प्रभारी सुधीर त्रिपाठी आदि रहे। वहीं गहमर, सुहवल, जंगीपुर, बिरनो, मुहम्मदाबाद, सैदपुर सहित सभी थाना क्षेत्रों में देर शाम तक चेकिग होती रही।