गाजीपुर: पीजी कालेज गाजीपुर के छात्रो का धरना एक माह के लिए स्थगित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीजी कॉलेज गाज़ीपुर के छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा 18 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में ग्यारहवे दिन छात्रों का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन एसडीएम सदर, अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरबिंद चतुर्वेदी के हस्तक्षेप पर प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह के लिखित आश्वासन पर एक माह के लिए स्थगित किया गया। छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि ग्यारहवे दिन अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर आये जिला प्रशासन और कालेज प्रशासन द्वारा मांगों पर एक माह के अंदर पूरा करने के लिखित आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया तथा कहा कि एक माह के अंदर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पुनः आमरण अनशन किया जाएगा ।
छात्र हित में उठी प्रमुख मांगे क्रमशः कालेज गेट पर पूछ – ताछ काउंटर, कैंपस में डाईरेक्शन बोर्ड की व्यवस्था, डिजिटल आई- कार्ड , छात्रों के लिए कैंटीन की व्यवस्था , कालेज के हॉस्टल में बाहरी छात्रों को न रखा जाए , कक्षाओ को नियमित रूप से चलाया जाए,सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाई जाए, छात्र-छात्राओं के लिए चेंजिंग रूम कि व्यवस्था, ग्राउंड में पेयजल की व्यवस्था, इत्यादि मांगे हैं जो जायज हैं इस मौके पर छात्र नेता विवेकानंद पाण्डेय, उजाला जायसवाल, आकिब खां,अभिषेक पांडेय प्रवीन पाण्डेय,अश्वनी राय, कुंदन बिंद,प्रवीण विश्वकर्मा,अनुज यादव, शैलेश यादव, इत्यादि छात्र मौजूद थे ।