Today Breaking News

गाजीपुर: सभी योजनाओं में दिव्यांगों को मिले हिस्सेदारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शासन द्वारा दिव्यांगजनो को दिये जाने वाले जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक राइफल क्लब सभागार में गुरुवार को हुई। जिलाधिकारी के. बालाजी ने दिव्यांगजानो को शासनस्तर से दिये जाने वाले पेंशन, आवास, शौचालय, आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड आदि योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों से लाभांवित किये गये दिव्यांग लाभार्थियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन स्तर से जो योजना चल रही उसका शत-प्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थियेां को चयनित करते हुए दिये जायें। 

जिलाधिकारी ने राशन कार्ड मे पात्र गृहस्थी एवं यूनिट दर्शाते हुए पात्रों को शत-प्रतिशत लाभ देने को कहा। कोई व्यक्ति अगर योजना से अपात्र होता है तो उसका कारण अवश्य लिखें। बैठक में आवास के चयनित पात्रों व अपात्रों की सूची परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा द्वारा पढ़ कर सुनाया गया। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जो भी दिव्यांगजन पात्र हैं और योजनाओं से वंचित है उन्हें चयनित करते हुए लाभांवित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं का प्रारूप बनाकर प्रस्तुत करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में जिला दिव्यांग अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, डीपीआरओ, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप, दिव्यांग समिति के अध्यक्ष राम विजय चौहान एवं अन्य अधिकारी थे।
'