Today Breaking News

गाजीपुर: अंसारी बंधुओं के असलहों और जारी लाइसेंसों की होगी जांच

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मऊ विधायक मुख्तार अंसारी की ससुराल के असलहों और उनके लाइसेंस की गाजीपुर पुलिस ने हाल ही में लंबी जांच-पड़ताल की। उस जांच में क्या मिला। यह पता नहीं चला। पुलिस अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट शासन को भेजने के सिवाय और कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया, लेकिन लखनऊ से छपने वाले एक अखबार में मंगलवार को रिपोर्ट है कि डीजीपी ओपी सिंह ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को चिट्ठी भेजकर कहा है कि मुख्तार अंसारी और उनके भाइयों के नाम जारी कुल नौ असलहों के लाइसेंस जारी हैं। उनकी जांच कर पता करना जरूरी है कि यह लाइसेंस कब, क्यों और किसकी संस्तुति पर जारी किए गए।

रिपोर्ट के मुताबिक मुख्तार के पूरे कुनबे के लिए असलहों के कुल 34 लाइसेंस जारी हैं। अखबार की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी के नाम जारी लाइसेंस पर खरीदे गए पांच असलहों की भी जांच करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है। हालांकि निशानेबाजी में अब्बास राष्ट्रीय चैंपियन हैं और उसी आधार पर उन्हें असलहों के लाइसेंस जारी होना बताए जा रहे हैं। बावजूद लखनऊ डीएम तथा एसएसपी वहां के अब्बास के नाम तथा वहां के पता पेपर मिल कॉलोनी से जारी असलहों के लाइसेंस की सोमवार को जांच की।

अखबार की रिपोर्ट में बताया गया है कि लाइसेंसी असलहों में मुख्तार के पास राइफल, डीबीबीएल बंदूक, उनके सांसद बड़े भाई अफजाल अंसारी दो राइफल, पिस्टल और सबसे बड़े भाई पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के पास राइफल सहित 12 बोर की दो बंदूक है। मुख्तार की पत्नी अफशां के पास भी एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है।

इस कार्रवाई से लगता है कि हाल ही में मुख्तार अंसारी की ससुराल में लाइसेंसी असलहों की जांच भी इसी कड़ी का हिस्सा था। यह भी साफ है कि अंसारी कुनबे को असलहों के लाइसेंस पिछली सरकारों में ही जारी हुए।

'