गाजीपुर: डीएम के. बाला जी का एक्शन: 22 अधिकारियो का काटा एक दिन का वेतन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के.बालाजी के अध्यक्षता में आईजीआरएस की बैठक मंगलवार को राईफल क्बल सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होनें समस्त विभागवार लंबित सन्दर्भो की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा में तहसील मुहम्मदाबाद 52, जखनियां 34, सैदपुर मे 13 ,गाजीपुर 12 कासिमाबाद 04, सेवराई 04,जिला पूर्ती अधिकारी 03, मुख्य चिकित्साधिकारी 03, नगर पालिका गाजीपुर 06, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड तृतीय 07, प्रांतीय खण्ड में 04, विद्युत विभाग 18, मण्डी सचिव जंगीपुर एवं युसुफपुर मे 1-1 तथा अन्य , विभागो में प्राप्त शिकायतो का निस्तारण न किये जाने व उक्त शिकायतों के समयावधी के बाद लंबित होने की स्थिति पर जिलाधिकारी के.बालाजी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिया की जल्द से जल्द समस्त लंम्बित सन्दर्भो का निस्तारण कर लिया जाय तथा समस्त कार्यालयाध्यक्ष स्वयं आईजीआरएस पोर्टल को प्रतिदिन प्रातः 09 बजे तक अवश्यक चेक करेगे।
इसमें किसी प्रकार की लापरवारी क्षम्य नही होगी। बैठक में उन्होनें बताया कि इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर की जाती है तथा शिकायतो का फीडबैक लिया जाता है एवं उनसे टेलिफोनिक वार्ता भी की जा रही है। शासन स्तर पर शिकायत पत्रों का डिफाल्टर एवं गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण को चेक किया जाता है। जिसके आधार पर फीडबैक दर्ज कर रैंकिग निर्धारित किया जाता है। उन्होनें समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतो का निस्तारण निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण करे, शिकायतो के निस्तारण के उपरान्त सम्बन्धित व्यक्ति को आश्वस्त किया जाय कि उनकी शिकायत का निस्तारण सही ढंग से हुआ है कि नही इसके लिए सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी शिकायकर्ता से स्वयं सम्पर्क कर उनकी समस्या का समाधान करें।
आईजीआरएस बैठक में 22 जनपदस्तरीय अधिकारिेयो द्वारा प्रतिभाग न किये जाने के कारण उनके स्तर पर लंबित सन्दर्भो के निस्तारण की समीक्षा नही हो सकी जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अनुपस्थित अधिकारियो का 13 अगस्त एक दिन का वेतन अग्रीम आदेश तक आहरित न करने का निर्देश दिया तथा सभी को निर्देश दिया कि वे तीन दिन के अन्दर अपना स्पष्टिकरण प्रस्तुत करे अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध शासन को प्रकरण संज्ञानित किये जाने के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नही होगा।
अनुपस्थित अधिकारियों ने परियोजना अधिकारी डूडा, अधिशासी अभियन्ता लोनिवी प्रान्तीय खण्ड, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जमानियां, सचिव मण्डी समिति जंगीपुर, युसुफपुर, सैदपुर, जमानियां, जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितिया, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उप निबन्धक सदर, मोहम्मदाबाद, जमानियां, सैदपुर, जखनियां, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता देवकली पम्प कैनाल प्रथम एंव द्वितीय, निरीक्षक बाट माप, प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक गाजीपुर, प्रा0जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर, परियोजना अधिकारी नेडा, जिला क्रीडा अधिकारी , जिला खाद्य एवं औषधी अधिकारी, अधीक्षक जिला कारागार , मुख्य अधिकारी मत्स्य, तथा अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा गाजीपुर अनुपस्थित रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अपर उपजिलाधिकारी सूरज यादव, एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।