Today Breaking News

गाजीपुर: जमीनी विवाद में अधिवक्ता ने मारी चाचा-भतीजा को गोली, उग्र भीड़ ने अधिवक्ता व पिता मारपीटकर किया अधमरा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर के सादात रोड पर बैजूनगर तिराहे के पास गुरूवार की शाम को जमीनी विवाद में हाईकोर्ट के अधिवक्ता की तरफ से चली गोली में सगे चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गोली चलने के बाद मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने गोली चलाने के आरोपी अधिवक्ता व उसके पिता को मारपीट कर अधमरा कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली से जख्मी व ग्रामीणों की मार से जख्मी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। 

मदारीपुर निवासी जयप्रकाश यादव 68 पुत्र स्व. बैजनाथ का वहीं की एक जमीन को लेकर नगर के वार्ड 5 पटेल नगर निवासी महातिम चौहान से विवाद था। बकौल महातिम, उक्त जमीन का मामला उच्च न्यायालय में चल रहा था, जहां से उनके पक्ष में फैसला आया। उनका कहना था कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद एसडीएम ने निर्माण की इजाजत दे दी। गुरूवार को वो उक्त जमीन पर काम करा रहे थे कि तभी जयप्रकाश अपने पुत्र व हाईकोर्ट में अधिवक्ता बलराम यादव 33 समेत एक अन्य युवक के साथ असलहे से लैस होकर आए और वहां मौजूद महातिम के परिवार को लक्ष्य कर फायरिंग कर दिया। 
बचने के बावजूद महातिम का पुत्र श्यामदास चौहान 35 व श्याम का भतीजा जितेंद्र चौहान 25 पुत्र मोहन को गोली का छर्रा लग गया। जिसके बाद दोनों गिर गए। वहीं बाकी सदस्य छिप गए। इसके बाद जुटे ग्रामीणों ने जयप्रकाश व उनके पुत्र बलराम को पकड़ लिया और जमकर मारा पीटा। इसके बाद असलहा भी तोड़कर 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। वहीं मौके से एक अज्ञात युवक फरार होने में सफल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने असलहों को थाने भिजवाया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां से चारों को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया। 

वहीं सूचना पाकर कुछ ही देर बाद उधर से घर जा रहे जयप्रकाश के दूसरे पुत्र यशवंत यादव 42 को आक्रोशित ग्रामीणों ने देखा तो उस पर भी पिल पड़े और उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। उसे भी अस्पताल ले जाया गया। इस बाबत प्रभारी कोतवाल सुधाकर राय ने बताया कि घटना के बाबत अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। बताया कि मौके से एक असलहा बरामद हुआ है तो प्रथम दृष्टया लाइसेंसी लग रहा है। बताया कि संभवतः मारपीट में वो टूट गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद करीब 6 बजे मौके पर पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। वहां ग्रामीणों से पूछताछ करने के बाद वो थाने पहुंचे। बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

'