Today Breaking News

गाजीपुर: घायल युवक ने तोड़ा दम, ग्रामीणों ने लगाया जाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शादियाबाद नंदगंज रेलवे स्टेशन के पास छह दिन पूर्व गंभीर रूप से घायल मिले सौरी गांव निवासी पवन कुमार गौतम (22) की वाराणसी में शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शादियाबाद-नंदगंज मार्ग स्थित सौरी-सिरगिथा मोड़ पर शव रखकर रास्ता जाम कर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। भुड़कुड़ा सीओ महिपाल पाठक ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। पांच घंटे बाद जाम समाप्त होने पर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों के मुताबिक युवक बीते 17 अगस्त को घर से कहीं जाने के लिए निकला था। बीते 18 अगस्त को नंदगंज रेलवे स्टेशन के पास गंभीर रूप से घायल मिला। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची जीआरपी टीम ने उसे उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराने के साथ घटना की जानकारी परिजनों को दी। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों ने रोने-बिलखने लगे। आवाज सुनकर दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। 

गांव के लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश बढ़ने लगा कि किसी ने युवक को मारपीटकर घायल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। वाराणसी से शव आते ही परिजन व ग्रामीण शादियाबाद-नंदगंज मार्ग स्थित सौरी-सिरगिथा मोड़ पर सुबह दस बजे से जाम लगा दिए। जानकारी मिलते ही स्थानीय व नंदगंज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जाम लगा रहे लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी रही, लेकिन बात नहीं बनी। सीओ के समझाने-बुझाने पर पांच घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।- महिपाल पाठक, सीओ भुड़कुड़ा।

'