Today Breaking News

गाजीपुर: सीएम के संभावित दौरे को लेकर बढ़ी हलचल, शुरु हुई तैयारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के 54वें शहादत दिवस पर 10 सितंबर को उनके पैतृक गांव धामूपुर स्थित शहीद स्मारक पार्क में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी के आने की संभावना है। इसको लेकर अधिकारियों की धड़कने तेज हो गई हैं। डीएम के. बालाजी व एसपी डा. अरविद कुमार चतुर्वेदी रविवार की सुबह धामूपुर पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड का जायजा लेते हुए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। हालांकि इस बाबत पूछने पर जिलाधिकारी के. बालाजी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

रविवार की सुबह दस बजे ही धामूपुर पार्क में जिलाधिकारी के आने की सूचना थी। दस बजे से पहले ही जिले के कई विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीएम- एसपी भोला नाथ स्मारक महाविद्यालय पहुंचकर वहां बनने वाले हेलीपैड के बारे में जानकारी ली। महाविद्यालय में बने कमरों का भी निरीक्षण किया। पार्क के बगल में शहीद के नाम पर बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने सीएमओ डा. जीसी मौर्या भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि चार सितंबर तक चिकित्सालय सहित चार आवास पूर्ण करा दिया जाएगा। 

एक चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम तथा वार्ड ब्वाय की नियुक्ति यहां कर दी जाएगी। साथ ही एप्रोच मार्ग बनाकर धामूपुर गांव से जोड़ दिया जाएगा। शहीद वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस 2004 से हर वर्ष 10 सितंबर को उनके पैतृक गांव धामुपुर स्थित शहीद पार्क में भव्य रूप से मनाया जाता है। इससे पहले इस कार्यक्रम में तत्कालीन राज्यपाल रामनाइक, थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत सहित अनेक फिल्मी हस्तियां पहुंच चुकी हैं। शहीद के पोते जमील आलम ने लखनऊ पहुंचकर शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री को आने का निमंत्रण दिया था। सीडीओ हरिकेश चौरसिया, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता बीएन शुक्ला, एसडीएम जखनियां अभय कुमार मिश्रा, सीओ भुड़कुड़ा महिपाल पाठक आदि थे।
'