गाजीपुर: बिजली कर्मियों की मनमानी के विरोध में रैली निकाल प्रदर्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात मिर्जापुर विद्युत उपकेंद्र से संबद्ध कर्मचारियों की मनमानी के विरोध में उकरांव चट्टी के सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को बाइक रैली निकाली। इसके बाद सैदपुर विद्युत वितरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में अधिशासी अभियंता को पत्रक सौंप जांच कराने की मांग गई। चेताया कि हीलाहवाली होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि उकरांव चट्टी के लिए पिछले वर्ष प्रधानमंत्री ग्रामीण ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण के लिए चयन हुआ था। मिर्जापुर उपकेंद्र के कर्मचारियों ने जिन जगहों पर इस योजना का क्रियान्वयन करना था वहां पूरा नहीं किया। पर्याप्त पोल, तार व ट्रांसफार्मर भी नहीं लगाए गए। इस योजना को धरातल पर उतारा ही नहीं बल्कि अन्य दूसरे गांवों को मौजों को से जोड़ दिया।
मात्र 16 एम्पीयर लोड पर 175 घरों का कनेक्शन कर दिया। आरोप लगाते हुए कहा कि उपकेंद्र के निजी कर्मचारियों ने इस योजना में काफी गडबड़ी की है। कई घरों में बिजली नहीं पहुंची लेकिन बिल हजारों रुपये महीना आ रहा है। यही हाल फौलादपुर दलित बस्ती का है। इसकी जांच कराई जाए। रैली में राजेश यादव, रमेश यादव, वीरेंद्र, उमेश, बालेश्वर, राहुल चौहान, सोनू राम आदि थे।