गाजीपुर: चलती ट्रेन से आरपीएफ के जवान ने युवक को फेंका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के यूसुफपुर-शहबाजकुली रेलवे स्टेशन के बीच मीरगंज रेलवे क्रासिग के पास सदभावना अप ट्रेन से शुक्रवार की दोपहर करीब पौने दो बजे संगदिल आरपीएफ जवानों ने नंदगंज जा रहे टड़वा गांव के संजय कुमार बिद (25) को नीचे ढकेल दिया। चलती ट्रेन से गिरने से युवक घायल हो गया। उसके सिर, चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट लगी है। हालांकि हालत खतरे से बाहर है। आस-पास के लोगों ने इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी भेजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे परिजन घर ले गए।टड़वा गांव निवासी संजय कुमार बिद बीए में प्रवेश लेने के लिए चरित्र प्रमाणपत्र लाने को नंदगंज जाने के लिए निकला।
यूसुफपुर स्टेशन पर उसे वाराणसी की ओर जाने वाली सदभावना एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी मिली तो वह उसके स्लीपर डिब्बे में चढ़ गया। युवक के मुताबिक ट्रेन के स्टेशन से आगे बढ़ने पर आरपीएफ के दो जवान उसके पास आए और कहने लगे कि इस बोगी में कैसे चढ़ गए। अभी तुमने स्टेशन पर चैन पुलिग भी की थी। युवक के यह बताने पर कि वीरेंद्र नामक टीटीई उसके परिचित हैं और उनके कहने पर वह इस बोगी में चढ़ा है व चैन पुलिग नहीं की है आरपीएफ के जवान आग बबूला हो गए।
आरोप के मुताबिक टीटीई से बात कराने के लिए वह आरपीएफ जवानों के साथ गेट पास पहुंचा तो उन्होंने उसे ट्रेन से नीचे ढकेल दिया। इस दौरान वह जवानों से हाथ जोड़ता रहा, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं सुना। घायल संजय कुमार बिद का सीएचसी के चिकित्सकों ने इलाज कर घर भेज दिया।भाई संजय अपने स्कूल में कागजात बनवाने के लिए जा रहा था। उसके ट्रेन से गिरकर घायल होने की जानकारी घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने फोन पर दी। फिलहाल तहरीर देने न देने को लेकर विचार किया जा रहा है।फिलहाल मैं बाहर हूं। हालांकि इस तरह की कोई सूचना है नहीं। जहां का मामला बताया जा रहा है यदि ऐसी बात होगी तो वहां बाहर की टीम रही होगी।