Today Breaking News

गाजीपुर: धामूपुर में आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तैयारी में जुटा प्रशासन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के 54वें शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उनके पैतृक गांव धामूपुर स्थित शहीद पार्क में आने का कार्यक्रम तय माना जा रहा है। इसकी तैयारी में प्रशासनिक अधिकारी जुट गए हैं। मंगलवार को दिन भर पार्क की रंगाई-पोताई होती रही। पार्क के अंदर चारों तरफ से तीन मीटर चौड़ा आरसीसी मार्ग का निर्माण हो रहा है।

10 सितंबर 1965 को भारत-पाक युद्ध में अमेरिका निर्मित सात पैटन टैंकों को नेस्तानाबूत करते हुए देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देकर चार ग्रेनेडियर्स कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद खेमकरन में शहीद हो गए थे। मरणोपरांत उन्हे परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। शहादत दिवस पर अनेक नामी-गिरामी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचती हैं। बीते दो अगस्त को शहीद की पत्नी रसूलन बीबी का निधन हो गया। जनाजे में शामिल सेना के कई जोन के अधिकारियों ने कहा था कि शहीद अब्दुल हमीद सेना परिवार के थे और रहेंगे। 

पिछले वर्ष  शहादत दिवस पर शहीद की पत्नी रसूलन बीबी ने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने के लिए कार्ड लेकर उनसे मिलीं थी लेकिन किसी कारण से वे नहीं आ सके। शहीद की पत्नी की हसरत अधूरी रह गई थी। दादी की हसरत पूरी करने के लिए पोते जमील आलम इस बार शहादत दिवस का निमंत्रण कार्ड लेकर मुख्यमंत्री योगी से लखनऊ जाकर मिले थे। सीएम ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए आने का आश्वासन दिया। शहीद वीर अब्दुल हमीद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार है। इसका लोकार्पण शहादत दिवस पर सीएम करेंगे। शहीद एवं उनकी पत्नी की मूर्ति का अनावरण भी उसी दिन किया जाएगा।
'