Today Breaking News

गाजीपुर: शहर की नहीं सुधरी बिजली तो विभागीय दफ्तर में जड़ेंगे तालाः शम्मी सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर की ध्वस्त बिजली आपूर्ति व्यवस्था से आमजन बिल्कुल आजिज आ चुका है। उनमें इसको लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है। प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने अब इसे अहम मुद्दा बना दिया है। इस सिलसिले में वह गुरुवार को विभागीय एक्सईएन से मिले। चेताए कि हफ्ते भर में आपूर्ति नहीं सुधरी तो विरोध में सड़क पर उतरने के सिवाय उनके लिए कोई और विकल्प नहीं होगा। वह पीड़ितजन को लेकर विभागीय दफ्तर के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे। जरूरत पड़ी तो विभागीय दफ्तर में ताला जड़ेंगे। उनका कहना था कि बिजली विभाग दोहरा मापदंड अपना रहा है। एक ओर तो वह अपने बकाए की वसूली के लिए तत्पर है। महाअभियान चला रहा है और दूसरी ओर पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी आपूर्ति व्यवस्था को लेकर पूरी तरह बेपरवाह है। उसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।

श्री शम्मी ने एक्सईएन को पत्रक सौंपते हुए बिंदुवार अपनी बात रखी। कहे कि सरकार के निर्देश पर शहर में 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिए, लेकिन बमुश्किल 15 घंटे बिजली मिल रही है। आपूर्ति गड़बड़ी की शिकायत नहीं सुनी जाती है। रात दस बजे के बाद विभागीय उपकेंद्रों पर लाइनमैन नहीं मिलते। अधिकारियों के सरकारी फोन बंद रहते हैं या जानबुझ कर वह अधिकारी अपने सरकारी फोन को बिजी मोड में रख देते हैं। मामूली यांत्रिकी गड़बड़ी का बहाना कर घंटों आपूर्ति रोकना प्रायः रोज की बात हो गई है। उन्होंने बताया कि विभागीय लापरवाही का एक प्रमाण शहर के स्टेशन रोड पर ट्राली ट्रांसफार्मर है। करीब ढाई माह से वहां का ट्रांसफार्मर जला है। विकल्प के रूप में उसकी जगह ट्राली ट्रांसफार्मर लगा कर विभाग अपना फर्ज पूरा मान चुका है, जबकि उसका दुष्परिणाम यह कि ट्राली ट्रांसफार्मर के चलते प्रायः हर रोज यातायात बाधित हो रहा है। आमजन को परेशानी उठानी पड़ती है। बगैर पूर्व सूचना के मरम्मत के नाम पर घंटों बिजली कटौती की जाती है। उस दशा में नगरवासी पेयजल के संकट से जूझते हैं।

श्री शम्मी ने इस मौके पर प्राइवेट ठेकेदारों से बिजली चेकिंग के नाम पर अवैध धन उगाही की बात भी प्रमुखता से उठाई। साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की ओर से उपलब्ध करायी जा रही बिल में भी तमाम त्रुटियां रहती हैं। उनमें सुधार के नाम पर उपभोक्ताओं का आर्थिक, मानसिक शोषण किया जाता है। फिर वक्त पर उपभोक्ताओं को बिल भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है। एक्सईएन को पत्रक देते वक्त श्री शम्मी के साथ सभासद सोमेश राय, इंदीवर वर्मा, मनीष पांडेय,  धर्मेंद्र सिंह, मनोज सिंह, अनिल सिंह, इमरान अंसारी, पवन पटेल, राजू कनौजिया, विकाश चौधरी, बृजेश यादव, पप्पू यादव, रोहित खरवार आदि भी थे।
'