Today Breaking News

गाजीपुर: पीडब्ल्यूडी डाक बंगला, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, बीएसएनएल टावरों सहित जिले में 1051 विद्युत कनेक्शन बकाये में कटी बिजली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बिजली विभाग के रविवार को बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटने के चले महाअभियान की गाज निजी उपभोक्ताओं सहित सरकारी विभागों पर भी गिरी। जिले भर में कुल 1051 कनेक्शन काटे गए। संबंधित उपभोक्ताओं पर कुल करीब साढ़े चार करोड़ का बकाया है।

विभाग के अधीक्षण अभियंता एसएन शुक्ल ने बताया कि महाअभियान में दस हजार रुपये से अधिक के बकाएदारों को टारगेट किया गया। कनेक्शन काटने के साथ ही चेताया गया कि अगर उन उपभोक्ताओं पर नजर रखी जाएगी। अगर बैगर बकाया दिए उन्होंने अपने स्तर से कनेक्शन जोड़े तो उनके खिलाफ धारा 138(बी) के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। हालांकि यह महाअभियान था, लेकिन बकायेदारों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उधर विभाग के सदर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि सदर क्षेत्र में कुल 267 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। 
इन बकायेदारों से विभाग की लेनदारी करीब एक करोड़ 35 लाख रुपये की है। इं.राय ने बताया कि इन बकायेदारों में 15 सरकारी महकमे हैं। पीडब्ल्यूडी के ऑफिस सहित डाक बंगला भी है। अकेले डाक बंगले पर ही 30 लाख रुपये का बकाया है। मजे की बात कि डाक बंगले में वीआईपी, वीवीआईपी लोग आकर ठहरते हैं। बावजूद उसके बिजली का बिल नियमित नहीं भरा जा रहा है। सदर एसडीओ ने बताया कि बीएसएनएल पर कुल करीब 20 लाख रुपये का बकाया है। लिहाजा उसके संबंधित शहर के पांच टॉवरों का कनेक्शन काटा गया है। इसी तरह यूबीआई तथा इलाबाद बैंक की शाखाओं की भी बिजली काटी गई।

मालूम हो कि इस महाअभियान में सरकारी विभागों में आवश्यक सेवा वाले पुलिस, फायर ब्रिगेड और चिकित्सा विभाग को परे रखा गया था। पहले से ही बकायेदारों को चिन्हित कर लिया गया था और उनके कनेक्शन काटने के लिए क्षेत्रवार टीमें गठित की गई थीं।
'