गाजीपुर: भूखंड के विवाद में युवक को ईट-पत्थर से कूंच-कूंच कर मार डाले पटीदार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भांवरकोल मनिया गांव में चट्टी से घर लौट रहे युवक संतोष राजभर(18) को पटीदारों ने ईट-पत्थर से कूंच-कूंच कर मार डाला। घटना बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे हुई। इस मामले में संतोष के पित हृदय नारायण ने कुल सात लोगों को नामजद किया है। संतोष के परिवार का मात्र सात मंडा भूखंड को लेकर पटीदारों से विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसी बात को लेकर दोपहर में दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। उसमें संतोष कुछ ज्यादा उग्र हो गया था। उसी खुन्नस में पटीदारों ने उसे सबक सिखाने का फैसला किया।
उधर संतोष रोज की तरह गांव की चट्टी पर गया। संतोष के घर लौटते वक्त रास्ते में पहले से घात लगाए पटीदारों ने घेर लिया और वह उस पर पिल पड़े। फिर ईट-पत्थरों से कूंच-कूंच कर उसको मौत के घाट उतार कर सभी भाग निकले। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर एसएचओ भांवरकोल शैलेश यादव मय फोर्स मौके पर पहुंचे। इस मामले में संतोष के पिता हृदय नारायण की ओर से नामजद किए गए लोगों में दीनानाथ राजभर और उसके दो बेटे अजय तथा शिवकुमार सहित श्यामलाल राजभर व उसका बेटा मन्नू के अलावा सुनील तथा विशाल शामिल हैं। खबर है कि इनमें से दो को पुलिस उठा ली है। अन्य नामजद अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश हो रही है। उनके संभावित ठिकानों पर दबिश डाली गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।