गाजीपुर: नम आंखों से दी जनपदवासियों ने रसूलन बीबी को अंतिम विदाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी का पार्थिव शरीर को दुल्लहपुर में दूसरे मकान से विधि विधान से ताबूत पर रखकर ,महिलाओं और पुरुषों ने कन्धा देकर तिरंगा में लपेटकर ,पिकअप वाहन पर 11:30 बजे रखा गया। गाँव व परिजनों की आँखे पूरी तरह नम थी। वही युवाओं ने वाहन को फूल मालाओं से सजाया था।वाहनों के चारों तरफ तिरंगा झंडा लहराया गया और रसूलन बीबी अमर रहे के नारे लगाते रहे। एनसीसी कैडर मलिकपुरा और भुड़कुड़ा के कैडरों ने सलामी दी। शव यात्रा में सैकड़ो वाहन ,बाईक सवार ने तिरंगा लिए ,नारे लगाते हुए 12बजे , दुल्लहपुर तिराहा पर पहुचे, वहाँ भी ऐन सी सी कैडरों ने सलामी दी ।
फिर काफिला 12: 20 बजे जलालाबाद माँ शारदा पब्लिक चिल्ड्रन स्कूल पर सैकड़ो छात्र छात्राओ ने गुलाब के फूल से श्रदांजलि अर्पित की। 12: 30 बजे जलालाबाद शाहिद चौक पर अब्दुल हमीद में प्रतिमा का सामने गार्ड ऑफ ऑनर दी गयी। उसके बाद अमारी होते हुए। झोटारी में रामस्नेही दास खटिया बाबा इंटर कालेज में विद्यार्थियों ने श्रंद्धाजलि अर्पित की, उसके बाद 1 बजे धामूपुर पैतृक आवास पर ग्रामीणों सहित परिजनों ने नमः आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की 1:30 बजे अब्दुल हमीद के पार्क पर कंधे देकर मंच पर रसूलन का पार्थिव शरीर रखा गया।जिलाधिकारी के बाला जी ने पुष्प चक्र से अर्पित की।
उसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने श्रधंजलि अर्पित की ।उसके बाद कांग्रेश के पूर्व विधायक वाराणसी अजय राय ,सभासद संजय सिंह ,सभासद बापू दादा ,मार्कण्डेय सिंह जिलाध्यक्ष गाजीपुर ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।विधायक सुनीता सिंह ,जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह सहित अन्य भाजपाइयों ने श्रधंजलि अर्पित की।सपा से जिलाध्यक्ष ननकू यादव, डा. राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज के संस्थापक लालजी यादव, अर्श पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल यादव, अमीर अली, जयकिशन साहू, गोपाल यादव सहित जनपद के अनेक नेताओ ने श्रद्धांजलि अर्पित की, बाद में आये इलाहाबाद सबेरी के बिग्रेडियर आर पी सिंह ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की, उसके बाद वाराणासी कमांडर एस एम 315 फील्ड रेजिमेंट ,एस एन डी बी सिंह 12 ऐन सी सी बटालियन गाजीपुर पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी ।
उसके बाद 1,50 बजे जनाजे का नमाज अदा की गयी ।जिसमे काफी संख्या में मुश्लिम लोग जूटे थे ।2,20 बजे पर बिग्रेडियर आर पी सिंह ने एक लाख का चेक शहीद के बड़े बेटे जैनुल हसन को दी ।उसके बाद लोगो ने कंधे पर उठाकर सुपुर्द ऐ खाक किया गया। परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी का जनाजा दुल्लापुर बाजार होते हुए हमनी चौक जलालाबाद के रास्ते में मां शारदा चिल्ड्रन पब्लिक इंटर कॉलेज जलालाबाद के बच्चों ने उनके जनाजे पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र मौर्या, रामवृक्ष यादव, राम अवध यादव, रंगीला यादव, राम नगीना यादव, जितेंद्र कुशवाहा, शहीद विद्यालय के अध्यापकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।