गाजीपुर: भीम आर्मी के सदस्य का दुस्साहसिक कृत्य थाने में एसआइ को पीटा, फाड़ी वर्दी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर भीम आर्मी के वाराणसी मंडल अध्यक्ष ने दुस्साहसिक कृत्य करते हुए थाने में ही एसआइ को थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए वर्दी फाड़ दी और बिल्ला भी नोच लिया। इससे पूरे थाने में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। देखते ही देखते मौके पर कई थानों की फोर्स को बुला ली गई। भुड़कुड़ा सीओ महिपाल पाठक भी आनन-फानन पहुंच गए। हालांकि मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने आरोपित विनय को तुरंत गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात भुड़कुड़ा कोतवाली के घटारों गांव निवासी तीन युवक धामूपुर गांव के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। गश्त पर निकले दुल्लहपुर थाने के एसआई सुरेन्द्र कुमार ने रोककर तीनों से पूछताछ की। उचित जबाब नहीं मिलने पर तीनों को थाने ले आए और शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। इसकी जानकारी जब शादियाबाद थाना क्षेत्र के खतीरपुर निवासी भीम आर्मी वाराणसी मंडल अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनय सागर को हुई तो वह अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गया। पकड़े गये तीनों युवकों को छोड़ने का दबाव बनाने लगा। चालान की जानकारी होने पर विनय ने अपना आपा खो दिया और गाली देते हुए नायब दारोगा सुनील कुमार से उलझ गया।
बात ही बात में गाली-गलौज के साथ दारोगा की वर्दी फाड़ डाली। इसके बाद तो पुलिसकर्मियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आसपास खड़े पुलिस कर्मियों ने आरोपी विनय कुमार को पीटकर हवालात में डाल दिया। विनय कुमार के ऊपर पुलिस ने एक दर्जन धारा लगाकर मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि विनय कुमार ने दुस्साहसिक काम किया है। इसके पहले भी वह कई बार पुलिस के साथ दुर्व्यवहार कर चुका है। आज तो उसने हद की सीमा ही पार कर दी। ऐसे लोगों की जगह जेल में है। इस तरह के कृत्य को पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी। विनय सागर ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन लड़कों में से एक की शुक्रवार को आइटीआई की परीक्षा थी। मैंने थाने में अनुरोध किया कि उस लड़के की परीक्षा दिला दी जाए, फिर आगे की कार्रवाई हो लेकिन पुलिस नहीं मानी।
भीम आर्मी की गुंडई बढ़ती जा रही है। अब भीम आर्मी के लोग पुलिस से भी मारपीट करने में हिचकिचाहट महसूस नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों को जगह जेल में ही है। विनय के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- महिपाल पाठक, सीओ भुड़कुड़ा।