प्रदेश में बच्चा चोरी की कोई घटना नहीं, अफवाह फैलाने पर NSA के तहत होगी कार्रवाही- DGP
गाजीपुर न्यूज़ टीम, यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि प्रदेश में बच्चा चोरी की कोई घटना नहीं हुई है। कुछ शरारती तत्व इस बारे में अफवाह फैलाकर कानून-व्यवस्था के लिए संकट पैदा कर रहे हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी ने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह से संबंधित सभी घटनाओं में पुलिस को 15 दिनों के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द दंडित कराया जा सके। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अफवाहों से निपटने के लिए जिलों की पीस कमेटियों के अलावा डिजिटल वालंटियर्स की भी मदद ली जा रही है।
पुलिस अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है। लोगों से संवाद बढ़ाने और ग्रुप पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा घटनाओं के आधार पर चिह्नित संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ अस्पतालों, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यूपी 100 की पीआरवी तैनात की गई है।
उन्होंने कहा कि सभी मामलों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। कुछ मामलों में हत्या के प्रयास समेत 7 क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। डीजीपी ने शाम को अपने यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपना वीडियो संदेश भी पोस्ट किया। इसमें लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध स्थिति में पुलिस की मदद लेने की अपील की गई है।
अगस्त में 46 वारदातें– अगस्त में बच्चा चोरी की अफवाहों के कारण 46 घटनाएं हुईं
मेरठ जोन में 19, आगरा जोन में 12, कानपुर जोन में 7, बरेली जोन में 4 तथा गोरखपुर व लखनऊ जोन में 2-2 घटनाएं हुईं 32 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई, 90 गिरफ्तार किए गए
घटनाओं में कुल 29 लोग घायल हुए जबकि एक की मौत हो गई मौत की घटना में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए 11 गिरफ्तार किए गए