Today Breaking News

गाजीपुर: मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अभी गाजीपुर के लोग भारी बारिश से उबर भी नहीं पाए हैं कि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में और भारी बारिश की चेतावनी देकर इन्हें और सहमा दिया है। गाजीपुर में बुधवार की दोपहर बाद शुरू हुई बारिश पूरी रात जारी रही। इसके चलते शहर सहित कई हिस्सों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई। कई जगह खेत के मेढ़ टूटने के साथ ही रोपे गए धान के पौधे तक बह गए। कई विद्यालयों के परिसर और उनके रास्ते पानी में डूब गए। जूनियर हाई स्कूल तक की शिक्षण संस्थाएं 12 जुलाई तक के लिए बंद कर दी गईं।

पीजी कॉलेज की वेधशाला के प्रेक्षक मदन गोपाल दत्त ने बताया कि 12 घंटे में 106.9 मिलीलीटर बारिश दर्ज हुई। इसके चलते निजी कच्चे-पक्के घऱों के अलावा सरकारी इमारतों की छतें टपकने लगीं और उनके परिसर में भी बारिश का पानी जमा हो गया। कई घरों की छत, दीवार ढह गई। शहर के प्रकाशनगर विद्युत उपकेंद्र में बारिश का पानी घुसने से एक बड़े हिस्से में घंटों आपूर्ति ठप रही। काफी मशक्कत बाद जब पानी निकाला गया तब आपूर्ति फिर बहाल हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश के वाराणसी, आजमगढ़ सहित सभी मंडलों में अगले दो दिनों में भारी से ज्यादा भारी बारिश हो सकती है।
'