गाजीपुर: मांगें लंबित होने पर छात्र नेता खफा, धरना जारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, मांगें लंबित होने से पीजी कालेज के छात्र नेता खफा हैं। 18 सूत्रीय मांगों को लेकर कालेज परिसर में तीसरे दिन बुधवार को धरना जारी रहा। इस दौरान कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया गया। कालेज प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया गया। दोपहर में कालेज के प्राचार्य द्वारा भेजे गए चीफ प्राक्टर बद्रीनाथ सिंह व धर्मराज सिंह से वार्तालाप के बाद केवल आश्वासन मिलने पर छात्र भड़क गए। प्रबंधक को धरना स्थल पर बुलाने की मांग करने लगे।
छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि कालेज प्रशासन मांगों की अनदेखी कर रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। छात्र नेता उजाला जायसवाल ने कहा कि कालेज गेट पर पूछताछ काउंटर होना चाहिए। कैंपस में डाइरेक्शन बोर्ड के साथ ही डिजीटल आई-कार्ड की व्यवस्था की जाए। सुरक्षा गार्डों को बढ़ाया जाए। धरने में अभिषेक पांडेय, अनुज कुमार भारती, राजू पांडेय, वीरेंद्र सिंह, बिट्टू सिंह कुशवाहा, दीपक पाल, प्रवीण विश्वकर्मा, विश्वजीत पांडेय, राकेश यादव, संतोष कुमार आदि थे।