गाजीपुर: लगातार बारिश के बाद तीखी धूप से चकराए लोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बीते सप्ताह लगातार हुई बारिश और ठंडा मौसम रहने के बाद सोमवार को निकली तीखी धूप से लोग चकरा गए। जरूरी काम से बाहर निकले लोगों को सिर पर कपड़ा रखने के बाद भी राहत नहीं मिल रही थी। हालांकि बीच-बीच में आसमान पर छाए बादल कुछ देर के लिए सूर्य को अपनी ओट में ले रहे थे लेकिन उसके बाद फिर तेज धूप लोगों को परेशान कर दे रही थी। बाजार में कई दिनों के बाद शीतल पेय पदार्थों की बिक्री तेज रही। वहीं मौसम में हुए अचानक बदलाव के बाद बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
बीते सप्ताह जमकर हुई बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को काफी राहत दी थी । छह -सात दिनों तक लगातार मौसम खुशनुमा रहने के बाद अचानक तीखी धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। बारिश के बाद तेज धूप निकलने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। जिला अस्पताल में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक मरीज पहुंचे। डायरिया, बुखार, खांसी, वायरल फीवर, मलेरिया और त्वचा रोग संबंधी रोगों के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। मौसम में हुए बदलाव से सर्दी, जुकाम, खांसी से शुरू हो रहा असर वायरल और मलेरिया तक पहुंच रहा है। इस मौसम में साफ-सफाई पर खास ध्यान देना और बाजार में खुले सामानों को खाने से परहेज करने की सलाह मरीजों को दी जा रही है।
कहते हैं जिम्मेदार
वरिष्ठ चिकित्सक रौजा के डा.लालजी कुशवाहा कहते हैं कि आने वाले दिनों में बीमारियां और भी पैर पसारेंगी। मौसम में बदलाव से डायरिया, टाइफाइड, पीलिया, खुजली, एलर्जी के मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता है। इसलिए लोगों को इसके लिए साफ - सफाई का खास ख्याल रखना होगा। साथ ही बुखार, उल्टी एवं दस्त आदि की शिकायत होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करना बेहतर होगा। बताया कि देर का पका हुआ भोजन एवं बाजार में खुले में रखा हुआ खाद्य-पदार्थ के सेवन से बचें।
सावधानी रखना जरूरी
- शुद्ध पेयजल का सेवन करें। दिन में पांच से आठ लीटर पानी पीना लाभदायक है।
- कटे व खुले फल और बाजार के खाद्य पदार्थों से बचाव करें।
- भोजन से पहले हाथ और अन्य पात्रों की स्वच्छता सुनिश्चित करें।
- मच्छरों से बचाव जरूरी है। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
- बुखार आदि पर चिकित्सक से सलाह लें और रक्त की जांच कराएं।
- उल्टी एवं दस्त आदि की शिकायत होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।