गाजीपुर: 20 को राज्यमंत्री करेंगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात लंबे अर्से के इंतजार के बाद नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 20 जुलाई को उद्घाटन होगा। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर सुबह दस बजे इसका शुभारंभ करेंगे। इस अस्पताल के खुलने से क्षेत्रीय जनता में हर्ष व्याप्त है। यहां पांच चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी।
गौरतलब है कि ब्लाक मुख्यालय के ठीक बगल में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में वर्ष 2006 से बन रहा यह सामुदायिक अस्पताल अब जाकर जनता को समर्पित हो रहा है। अस्पताल के शिलान्यास के समय यह घोषणा हुई थी कि दो वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा और क्षेत्रीय जनता इससे लाभांवित होगी, लेकिन बनते समय कई बार वित्तीय कमी के कारण काम बंद होता रहा।
इसके लिए क्षेत्रीय जनता ने कई बार आवाज उठाई लेकिन अस्पताल चालू नहीं हो सका। आखिरकार ओपीडी सहित अन्य भवनों के पूर्ण होने पर यह अस्पताल चालू हो रहा हैं। 30 बेड वाले इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन जनरल फिजिशियन डा. आर प्रसाद, डा. रामजी सिंह, डा. यशवंत सहित प्रसूति एवं महिला रोग विशेषज्ञ डा. निष्ठा यादव मरीजों को देखेंगे। इसके अलावा दांत विभाग के चिकित्सक डा. अरविद भी हैं।