Today Breaking News

गाजीपुर: वाह रे विभाग ..भूल गया चिह्नांकन शिविर लगाना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां स्थानीय ब्लाक परिसर में बुधवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु चिह्नांकन शिविर लगाना था। लेकिन ब्लाक परिसर में नोटिस चस्पा कर विभाग शिविर लगाना भूल गया। इससे दूर दराज से पहुंचे दिव्यांगजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में समाज कल्याण विभाग का एक कर्मचारी आया और जल्दी-जल्दी 30 दिव्यांगों का आवेदन पत्र संकलित कर बिना चिन्हांकन के घर भेज दिया।

स्थानीय ब्लाक परिसर स्थित बीडीओ कार्यालय के सामने दीवार पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु चिह्नांकन के लिए शिविर लगने का नोटिस चस्पा किया गया था। नोटिस में शिविर का समय 31 जुलाई सुबह 10 बजे से शाम चार बजे अंकित था। नोटिस को देखकर बुधवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष दिव्यांग पहुंचे थे। लेकिन शिविर नहीं लगने से वह काफी मायूसी हुई। कुछ दिव्यांग तो इस आस में बैठे रहे कि विभाग के अधिकारी जरूर आएंगे लेकिन चार बजे तक किसी के नहीं पहुंचने पर मायूस होकर दिव्यांग अधिकारियों को कोसते हुए घर को वापस लौट गए। 

दिव्यांग विमलेश, जमीला बेगम, जितेंद्र, लल्लन, अब्दुल्ला, श्रवण, चंद्रिका राम, जितेंद्र सिंह, पन्ना आदि ने बताया कि ब्लाक में नोटिस हुए चस्पा को देख हम लोग पहुंचे लेकिन विभाग की ओर से शिविर नहीं लगाया गया था। काफी देर बाद एक कर्मचारी आया और बचे हुए दिव्यांगों का आवेदन पत्र एकत्र किया। कहा कि आप लोग घर जाइए, बाद में बुलाकर चिन्हांकन किया जाएगा। उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने बताया कि शिविर की जानकारी उनको नहीं है। शिविर क्यों नहीं लगा इसके बारे में संबंधित विभागीय अधिकारी से जवाब-तलब किया जाएगा।
'