गाजीपुर: वाल पेंटिंग के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी छात्राओं की ओर से स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत 5-5 छात्राओं के दो समूहों-समृद्धता समूह व स्वच्छता समूह ने 50 घंटे के स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की।
इसके अंतर्गत समृद्धता समूह की छात्राओं नगमा परवीन, शीतल खरवार, सलमा खातून, सीमा वर्मा सीमा कुशवाहा एवं सोनी कुशवाहा ने वालपेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता लाने की अपील की। स्वच्छता समूह की छात्राओं प्राची यादव, कुमकुम, दामिनी, सोनालिका ने स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत नियाजी मोहल्ला में घर-घर जाकर लोगों से स्वच्छता अपनाने व प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. अखलाक खान, डा. अमित यादव, डा. सारिका सिंह, डा. शिवकुमार आदि मौजूद रहे।