Today Breaking News

गाजीपुर: भाजपा विधायकों के चहेते ठेकेदारों को टेंडर न मिलने पर आरईएस के बाबुओं का स्थानांतरण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भाजपा विधायकों के चहेते ठेकेदारों को टेंडर न मिलने पर खामियाजा आरईएस विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को भुगतना पड़ रहा है। योगी सरकार में ई-टेंडरिंग के चलते अब विभागों में विधायकों की दादागिरी नही चल रही है। कम्‍प्रोमाइज वाला भी दांव समाप्‍त हो गया है अब घर बैठे लोग टेंडर डाल दे रहे हैं। ऐसा ही प्रकरण ग्रामीण अभियंत्रण कार्यालय गाजीपुर में आया। पिछले दिनों इस विभाग में करोड़ों के विकास कार्य आये। 

भाजपा विधायकों ने अधिशासी अभियंता पर दबाव बनाया कि टेंडर न बिके। लेकिन प्रशासन के आदेश से जिलाधिकारी कार्यालय से टेंडर बिका और कुछ टेंडर आनलाईन कम रेट पर डाल कर दूसरे ठेकेदारों ने काम ले लिया। विधायकों के चहेते ठेकेदार मायूस हो गये। जिससे क्रोधित विधायकों ने लखनऊ जाकर मंत्री जी के दरबार में हाजिरी लगायी और आनन-फानन में ग्रामीण अभियंत्रण कार्यालय में कार्यरत बाबू अबू बखर और अवधेश यादव का स्‍थानांतरण चंदौली करा दिया। 

इस संदर्भ में ग्रामीण अभियंत्रण कार्यालय के कर्मचारी संघ के अध्‍यक्ष सविता सिंह ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि शासनादेश के विरुद्ध पूर्वाग्रह से ग्रसित हो कर यह स्‍थानांतरण किया गया है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश और असुरक्षा का माहौल है। अगर एक सप्‍ताह के अंदर स्‍थानांतरण नही हुआ तो हम लोग कार्य बहिष्‍कार कर धरना-प्रदर्शन करेंगे और उच्‍च न्‍यायालय में न्‍याय की गुहार लगायेंगे।

'