गाजीपुर: तीन माह से रुका है एनएच-29 के फोर लेन का निर्माण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बिरनो राष्ट्रीय राजमार्ग-29 के फोरलेन का निर्माण शेखपुर से बढुआगोदाम के बीच लगभग 25 किलोमीटर तक तीन महीने से पूरी तरह बंद है। इससे क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सावन महीने में गंगा घाट से जल लेकर महाहर धाम जाने वाले कावरियों को अत्यधिक परेशानी हो रही है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और बिखरे हुए पत्थरों से कावरियों का नंगे पांव चलना दूभर हो गया है। इसके बाद भी जिला प्रशासन मौन साधे हुए है।
सड़क के दोनों तरफ गन्नापुर से सियारामपुर के बीच जगह-जगह मिट्टी डालकर छोड़ देने से उड़ रही धूल के चलते इन दिनों लोगों की यात्रा कठिन हो गई है। बारिश के समय वही धूल कीचड़ का रूप ले लेती है और राहगीरों को समस्या होती है। साथ ही सड़क की खोदाई कर छोड़ देने से सबसे ज्यादा परेशानी बाइक चालकों को हो रही है। सड़क के दोनों ओर पटरियों पर मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है।
यात्रियों ने इसकी शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फोरलेन निर्माण कर रही संस्था जयप्रकाश एसोसिएट से भी किया, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। राहगीर सुभाष राम, सुनील सिंह, रामविलास यादव, बीरेंद्र सिंह, सुनील कुमार आदि ने बताया कि अचानक आंखों में धूल पड़ने से सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। कार्यदायी संस्था के डीपीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ आंतरिक समस्या के वजह से कार्य नहीं हो पा रहा था। अब कार्य को प्रारंभ कर दिया जाएगा।