गाजीपुर: बालिका सुरक्षा के प्रति जागरूक की गयी छात्राएं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर थाना क्षेत्र के फौजदार चिल्डेन पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धामूपुर में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान (कवच) अंतर्गत बालिकाओं को सुरक्षा से संबंधित जागरूकता किया गया। इसमें कुल 150 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सभी को आईसीपीएस योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही महिलाओं से संबंधित योजनाओं के बारे में, गुड टच-बैड टच से संबंधित शॉर्ट फिल्म (कोमल एण्ड रिया) दिखाया गया।
बाल विवाह रोकथाम, बाल मजदूरी, बाल अपराध, नशामुक्ती, साइबर क्राइम, महिला हेल्प लाइन व सभी इमरजेंसी हेल्प लाइन नम्बर (1076, 1090, 1098, 182, 181, 112, 108, 102, 101, 100,) कन्या सुमंगला योजना, पाक्सो एक्ट, पीसीपीएनडीटीएक्ट, के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। बालिकाओं को आत्मसुरक्षा की भी जानकारी दी गई। उप निरीक्षक थाना दुल्लहपुर अमरनाथ सिंह, महिला आरक्षी अंबालिका केसवर्कर, वन स्टाफ सेंटर, आपकी सखी आशा ज्योति केंद्र, महिला कल्याण विभाग गायत्री मणि त्रिपाठी, कालेज के प्रबंधक स्वामीनाथ यादव सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।