गाजीपुर: शराब ठेकों पर पुलिस का छापा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वाहनों की जहां चेकिंग के बाद सड़क पर उतरे एसपी ने शराब ठेकों पर छापामार कार्रवाई की है। संदिग्धों पर कड़ी कार्रवाई के चलते शनिवार रात एसपी ने मोहम्दाबाद क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया और कई लोगों पर कार्रवाई करने के साथ जनता से भी संवाद किया। रविवार को निशाने पर खास तौर से ऐसे लोग थे जो शराब पीकर सड़कों पर रात में अभद्रता और उदंडता करते हैं।एसपी की इस कार्रवाई से शराब पीकर उदंडता करने वालों में दहशत का माहौल है।
रविवार की शाम एसपी डा. अरविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने नगर क्षेत्र के सभी शराब के ठेकों पर छापा मारा। आसपास की दुकानों या गली कूचों में अवैध तरीके से शराब और बीयर का सेवन करने वाले लोगों को खदेड़ा। शराब की दुकानों पर अनाधिकृत रूप से शराब का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। माडल शाप और बार छोड़कर कोई सड़क के आसपास शराब का सेवन नहीं कर सकता है, यदि किसी ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे नगर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। ठेकों पर शराब पीने वाले काफी लोग वर्दीधारियों को देख फरार हो गये।