गाजीपुर: प्रेशर डाउन होने से आधे घंटे खड़ी रही श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस के इंजन में खराबी के कारण शुक्रवार की सुबह करीब सवा 10 बजे भुतहिया टांड़ क्रासिग पर प्रेशर डाउन हो गया और आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। बीच क्रासिग में ट्रेन के खड़ी हो जाने से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। वहीं इसके कुछ दूर एनएच-29 पर स्थित महराजगंज क्रासिग भी इस दौरान बंद रहा। करीब आधे घंटे बाद ड्राइवर के अथक प्रयास के बाद ट्रेन आगे की ओर रवाना हुई। इस दौरान सभी यात्री भी काफी परेशान दिखे। हालांकि ट्रेनों के परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस एक घंटा 35 देर से 10:05 बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन से रवाना हुई। महज कुछ दूर जाते ही प्रेशर डाउन होने से भुतहिया टांड़ क्रासिग पर ट्रेन खड़ी हो गई। अचानक ट्रेन के बंद हो जाने पर यात्री परेशान हो गए। नीचे उतरकर इसका कारण जानने के लिए इंजन के पास पहुंच गए। वहीं ड्राइवर ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। उस समय किसी ट्रेन का समय नहीं होने से परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। भुतहिया टांड़ और महाराजगंज दोनों क्रासिग आधे घंटे तक बंद रहने से भीषण जाम लग गया। इसके अलावा कोई रास्ता नहीं होने से तेज धूप में बाइक, साइकिल सवार काफी परेशान दिखे। स्टेशन अधीक्षक रामायन यादव ने बताया कि प्रेशर डाउन होने से ट्रेन खड़ी थी। ड्राइवर ने ही इंजन में आई खराबी को दूर कर दिया और ट्रेन आगे की ओर रवाना हुई।