गाजीपुर: सराफा से रंगदारी व प्रबंधक को गोली मारने वाला गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मरदह सराफा व्यवसायी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने व विद्यालय प्रबंधक को गोली मारने के आरोपित बदमाश को वाहन चेकिग के दौरान पुलिस टीम ने मंगलवार की रात हैदगंज चट्टी से धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर का एक पिस्टल, चार कारतूस, बाइक व मोबाइल बरामद हुआ। जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पूछताछ के बाद आरोपित का चालान कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस टीम थानाध्यक्ष श्यामजी यादव के नेतृत्व में वाहनों की चेकिग कर रही थी। उसी दौरान सूचना मिली की एक बाइक पर दो शातिर बदमाश मऊ से मटेहूं पुलिस चौकी के तरफ जा रहे हैं। इस जानकारी पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने घेराबंदी करके एक बदमाश को धर दबोचा। गिरफ्त में आए बदमाश ने अपना नाम मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बकवल गांव निवासी प्रशांत कुमार बताया।
वहीं फरार हुए अपने मित्र का नाम आजमगढ़ निवासी अभिमन्यु उर्फ मोनू यादव बताया। टीम में मटेहुं पुलिस चौकी प्रभारी फूलचंद्र पांडेय, एसएसआई नागेश्वर तिवारी, सुभाषचंद्र त्रिपाठी, रामजीत, अजय प्रसाद, सर्विलांस टीम प्रभारी धर्मवीर सिंह मौजूद रहे। थानाध्यक्ष श्यामजी यादव ने बताया कि पकड़े गए व फरार बदमाशों के खिलाफ मऊ व जिले में हत्या, हत्या के प्रयास, धमकी, रंगदारी मांगने के कई मुकदमें दर्ज हैं। जल्द ही फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।