गाजीपुर: उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेसी जनों ने रखा उपवास
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए एसडीएम सदर के प्रांगण व आमघाट गांधी पार्क में एक दिवसीय उपवास पर बैठे। कांग्रेस जनों ने यूपी सरकार से मांग किया है कि उन्नाव की बेटी जो जिंदगी और मौत से जुझ रही है और उसके अधिवक्ता को सर्वोच्च स्वास्थ्य हेतु व्यवस्था करायी जाये और पीडि़ता के परिवार को तत्काल आर्थिक मदद दी जाये। जेल में बंद उन्नाव की बेटी के चाचा को परिवार के देखभाल हेतु तत्काल एक महीने के अंदर पेरोल पर रिहा किया जाये। इस मौके पर डा. मारकंडेय सिंह ने कहा कि इस समय प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। गुंडा राज कायम है।
सरकार के विधायक व प्रतिनिधि हत्या करने की साजिश में संलिप्त है। हम कांग्रेसी सरकार की जन विरोधी का पूरे जोरशोर से विरोध करते रहेंगे। इस मौके पर रविकांत राय, राजीव कुमार सिंह, बटुक नारायण मिश्रा, रामनगीना पांडेय, पंकज दूबे, राजेश उपाध्याय, राजेश श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता, पंकज उपाध्याय, ओमप्रकाश भारद्वाज, संतोष कन्नौजिया, जनक कुशवाहा, सिंटू जैदी, हामीद सिद्दीकी, लाल साहब यादव, मंसूर आलम राईनी, मदन सिंह, बृजेश यादव आदि लोग शामिल थे। शहर कांग्रेस कमेटी आमघाट पार्क में गांधी जी के प्रतिमा के पास बैठकर उपवास किया।
इस मौके पर शफीक अहमद ने कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा देने वाली बीजेपी सरकार के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उन्नाव की बेटी के साथ सामुहिक बलात्कार व परिवार को प्रताडि़त कर रहा है। भाजपा सांसद साक्षी महाराज जेल में जाकर आरोपी विधायक से मिलकर अपने जीत के लिए उन्हे धनयवाद देते हैं यह बहुत ही शर्म की बात है।
जिस प्रकार से पीडि़ता के कार पर ट्रक चढ़ाकर गवाहों की हत्या की गयी है यह बहुत निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए आखिरी दम तक संघर्ष करेगी। इस मौके पर मनीष राय, राकेश राय, सुनील साहू, अखिलेश राय, लाल मुहम्मद राईनी, हिमांशु श्रीवास्तव, आनंद राय, कुसुम तिवारी, संजय राय, ऊषा चतुर्वेदी, अनुज राय, विजय राय, हिमांशु साहू, गंगासागर कुशवाहा, ओमप्रकाश पांडेय, फैसल कमाल सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित थे।