गाजीपुर: छह माह से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों नहीं मिला मानदेय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन बिरनो की बैठक रविवार को परियोजना कार्यालय पर हुई। इसमें आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को संबोधित करते हुए परियोजना अध्यक्ष अंजु चतुर्वेदी ने कहा कि विभागीय लापरवाही के चलते आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विगत छह माह से मानदेय नहीं मिल पाया है। इससे उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। यदि 22 जुलाई तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के खाते में मानदेय नहीं आया, तो उस दिन से समस्त आगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने विभागीय और गैर विभागीय कार्य का बहिष्कार करेंगी।
ब्लाक उपाध्यक्ष सविता देवी ने कम पोषाहार मिलने पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि मात्र दो बोरी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने लाभार्थी को कैसे वितरण करे, विभाग इसको स्पष्ट करें। जिला संरक्षक-सूरज प्रताप सिंह ने परियाजना में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कुपोषित बच्चों व किशोरियों में वितरण के लिए आया हुआ घी का वितरण अभी तक नहीं किया गया है। पता नहीं विभाग ने इसे बेच खाया या गोदाम का शोभा बढ़ा रहा है। यह जांच का विषय है। इस दौरान आशा, किरण, रंभा, निशा, रीता, गीता, रुक्मणी, सरिता, सोना, रासनी, सावित्री आदि कार्यकत्रियां मौजूद रहीं। अध्यक्षता रामूर्ति सिंह व संचालन साधिका यादव ने किया।