Today Breaking News

गाजीपुर: सड़कों पर बेसहारा पशु बने मुसीबत, आक्रोश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, बारा सेवराईं तहसील क्षेत्र में बेसहारा पशु मुसीबत बने हैं। स्थाई ठौर न मिलने के कारण किसानों के खेत और सड़कों पर जगह-जगह इनका जमावड़ा दिखता है। वह फसलों को बर्बाद कर देते हैं। सड़क पर कहीं भी बैठ जाते हैं। ऐसे में हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। किसानों और राहगीरों ने इन्हें पशु आश्रय में पहुंचाने की मांग की है। 

मुख्यमंत्री का सख्त आदेश अनुपालन से काफी दूर है। पेट की भूख मिटाने के लिए बेसहारा पशु खेतों में लगी बाजरा, मक्का व सब्जी आदि की फसलों को क्षति पहुंचाने के बाद सड़क पर ही अपना ठिकाना बनाए हैं। इससे लोगों में आक्रोश है। सड़कों पर मौजूद पशुओं की आपसी लड़ाई में राहगीर दुर्घटना का शिकार भी होते हैं। किसानों ने बताया कि बेसहारा गोवंशों को स्थाई ठौर-ठिकाना नहीं दिया तो फसलों की बड़े पैमाने पर क्षति हो सकती है।

'