गाजीपुर: ग्राम प्रधान ने रोकवाया आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद क्षेत्र मेख गांव में 7.50 लाख की लागत से बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र में मनमानी हो रही है। ग्राम प्रधान दीनानाथ ठाकुर ने ग्रामीणों के साथ मंगलवार को काम रोकवा दिया। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य चल रहा है। आरइएस के अवर अभियंता सर्वजीत गुप्ता की देखरेख में काम हो रहा है। आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा उक्त केंद्र के निर्माण में घटिया दर्जे का ईंट, सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा है।
ग्राम प्रधान दीनानाथ ठाकुर ने बताया कि अधिकारी से लेकर ठेकेदार तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जब तक जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक काम शुरू होने नहीं दिया जाएगा। इधर, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने बताया कि भवन निर्माण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।