गाजीपुर: जुलूस निकाल अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अधिवक्ताओं के ऊपर आए दिन हो रहे हमले के विरोध में जिले के अधिवक्ताओं ने सोमवार को जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा। आक्रोश व्यक्त किया कि बार-बार सरकार को आगाह करने के बावजूद अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। यही कारण है बदमाश बेखौफ होकर घूम रहे हैं।
जिला मुख्यालय स्थिति सभागार में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। इसके बाद सभी अधिवक्ता ने सिविल बार, कलेक्ट्रेट, एसपी आफिस होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और पत्रक सौंपा। इस दौरान प्रदेश सरकार के विरोध में सभी अधिवक्ता जमकर नारेबाजी कर रहे थे। रणजीत सिंह, सुरेश सिंह, अजीत सिंह, ओमप्रकाश, धीरेंद्र सिंह आदि रहे। अध्यक्षता अध्यक्ष राजेंद्रनाथ व संचालन महासचिव विनोद कुमार दुबे ने किया। वहीं फुल्लनपुर स्थित जीएसटी के अधिवक्ताओं ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। सीताराम गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, चंद्रमणि प्रसाद, शांति शुक्ला, चंद्रिका प्रसाद वर्मा आदि रहे।
सरकार के कार्यों की निदा
सैदपुर : अधिवक्ताओं के ऊपर आए दिन हो रहे हमले व उनकी हत्या किए जाने के बाद प्रशासन द्वारा सख्त रूख अख्तियार न किए जाने से अधिवक्ताओं में रोष है। तहसील परिसर में बैठक कर अधिवक्ताओं ने प्रशासन के रवैये की निदा की। अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सैदपुर तहसील में ही अधिवक्ता पेड़ व टीनशेड के नीचे बैठने को बाध्य हैं। उनके लिए बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण की मांग की। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी डा. वेदप्रकाश मिश्र से मिला और मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्रक सौंपा। अरविद सिंह, अमरनाथ, राजेंद्र, विनीत, मनीष तिवारी, केशव यादव, अरुण यादव आदि थे।
न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता
मुहम्मदाबाद : प्रदेश में आए दिन अधिवक्ताओं की हो रही हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग को लेकर अधिवक्ता पूरी तरह न्यायिक कार्य से विरत रहे। बार परिसर में बैठक कर अधिवक्ताओं की हो रही हत्या पर रोष प्रकट करते हुए निदा की। कहा कि सरकार अधिवक्ताओं के सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था कराए। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता को पत्रक सौंपा। अध्यक्ष आलोक राय, उमाशंकर सिंह, कृष्णानंद राय, संतोष श्रीवास्तव, काशीनाथ सिंह यादव, राजबलि सिंह आदि रहे।
सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग
जमानियां : राज्य विधि परिषद उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। न्यायिक कार्य से विरत होकर उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह ने कहां की प्रदेश में अधिवक्ताओं की हत्या और उनके ऊपर जानलेवा हमला के बाद भी प्रदेश सरकार मौन है। इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। मांग किया कि अधिवक्ताओं को पेंशन व भत्ता तथा न्यायालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा तथा उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि समिति को 80 करोड़ रुपये आवंटित करनी चाहिए। रामजी, पंकज तिवारी, मेराज हसन, कमलकांत, अशोक सिंह आदि रहे।