गाजीपुर: आधार बनवाने के लिए लग रही लंबी कतार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्थानीय यूनियन बैंक पर आधार कार्ड बनवाने के लिए क्षेत्र की जनता लाचार दिखी। सोमवार की सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं। महिलाएं, बच्चे भूखे लाइन में लगे रहे। इसके चलते सड़क पर चक्का जाम हो गया। एम्बुलेंस मरीज को लेकर घंटो फसी रही। ज्ञात हो कि सरकार ने हर एक काम के लिए आधार की अनिवार्यता जरूरी कर दी, पर वह कहां बनेगा कैसे सुधार होगा इसकी चिंता से अनभिज्ञ है। जखनिया क्षेत्र में आधार बनवाने के लिए एकमात्र स्थान यूनियन बैंक है।
जबकि जखनियां ब्लाक का एरिया बहुत बड़ा है और आए दिन भारी संख्या में लोग अपना आधार कार्ड बनवाने आते हैं, जिन्हें सुबह 5:00 बजे से लाइन में लग जाना होता है, जब 10:00 बजे बैंक खुलता है तो उन लोगों को टोकन वितरित होता है और महीने महीने भर का डेट उनको दिया जाता है। जिससे लोगों को अपने जरूरी कागजात और बच्चों के एडमिशन एवं अन्य कार्यों में आधार कार्ड ना होने से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लोग आधार कार्ड के जखनिया में और केंद्र ना होने से बहुत ही हताश और निराश है, एवं अंदर ही अंदर उनके गुस्सा पनप रहा है जो कभी भी जन आक्रोश बनकर प्रशासन पर फूट सकता है। लोगों ने एक स्वर में कहा जखनियां में चार बैंक है, तहसील है, ट्रेजरी है जहां अगर यह व्यवस्था हो जाती तो लोगों को इतनी परेशानी नहीं होती। लोगो ने गाजीपुर जिला अधिकारी से मांग किया की इसको गंभीरता से लें और आधार कार्ड बनवाने के लिए और व्यापक व्यवस्था किया जाए जिससे लोगों को सहूलियत मिल सकें।