Today Breaking News

गाजीपुर: मंत्री अनिल राजभर ने सादात सामुदायिक स्‍वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  लोकार्पण करने शनिवार को मंत्री अनिल राजभर पहुंचे। जिन्‍होने फिता काटकर व नारियल फोडकर लोकार्पण किया। इस मौके पर मंत्री अनिल राजभर ने यूपी के अंदर चिकित्सकों के कमी की गम्भीर समस्या पर बोलते हुए कहा कि सरकार ऐसा नियम बनाने पर विचार कर रही  है कि उत्तर प्रदेश से शिक्षित प्रशिक्षित चिकित्सकों को दो वर्षों तक उप्र में अनिवार्य सेवा देना जरूरी होगा और कहा कि तभी इनको आवश्यक प्रपत्र प्रदेश व देश के बाहर जाने के लिए सौपा जाए। 

इस अवसर पर भाजपा की ओर से रामहित राम, मुराहू राजभर, राजेश राजभर, विरेन्द्र प्रताप सिंह, रघुवंश सिंह पप्पू, श्यामनरायन राम, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, उमाशंकर पाल, अशोक पांडेय, शिवपूजन चौहान, शिवानन्द सिंह, प्यारे लाल वर्मा, संदीप सिंह, सुदामा राम, मयंक जायसवाल तथा मुख्य चिकित्सा धिकारी जी सी मौर्य, जिला पिछडावर्ग व दिव्यांग अधिकारी नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, सहित डा आर प्रसाद केन्द्र अधिक्षक,डा राम जी सिंह, डा निष्ठा यादव कार्यक्रम का संचालन शैलेष सिंह बागी ने किया।

'