Today Breaking News

गाजीपुर: जलजमाव से गिरे कई मकान, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरवारकला में तेज बारिश के कारण पानी भरने से दर्जनों कच्चे मकान धराशायी हो गए। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह गांव  के मुख्य नाले को खुलवाने व मुआवजे की मांग को लेकर कासिमाबाद-रसड़ा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गई। तहसीलदार डा. विराग पांडेय व प्रभारी कोतवाल जेपी यादव ने जेसीबी मशीन से नाला खोलवाकर पानी निकलवाया व मुआवजे के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे बाद जाम समाप्त किया। 

धरवारकला में हरेंद्र राजभर, जयमुनी राजभर, मुरहिया देवी, नंदा राजभर, कतवारु राजभर, गनपत राजभर, रामप्रवेश राजभर, रामकेवल राजभर, गिरजा यादव, सीताराम, बेचन राजभर, प्रभुनाथ राजभर, कमल राजभर, सोनू राजभर, कुमार राजभर व घूरन राजभर का कच्चा मकान धाराशायी हुआ है। वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार की रात आए आंधी पानी में ग्राम पंचायत जगदीशपुर कला के पांडेय कटया में दीनदयाल पासवान, जयमंगल पासवान, जगदीश, दिनेश, छबीला, शिवमंगल, त्रिभुवन, चंद्रदीप, श्रीनाथ, सुदामा, साफी देवी पत्नी रामाधार यादव, योगेंद्र, श्रीदयाल, अजय गिरी, दीनानाथ राजभर व ठाकुर राजभर का कच्चा मकान पूरी तरह गिर गया। गंगौली गांव में भी आबू लेस अंसारी, राजिक अंसारी, अबूजर मियां, विक्रमा प्रजापति, नूरुल हसन, नूरुद्दीन, कबीर कुशवाहा, आबिद अंसारी, साजिद हुसैन आदि का भी कच्चा मकान धाराशायी हो गया।

करीमुद्दीनपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम लट्ठूडीह में पानी निकासी  को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को मुहम्मदाबाद-चितबड़ागांव मार्ग को जाम कर दिया गया। करीमुद्दीनपुर पुलिस ने पानी निकासी का आश्वासन दिया, तक जाकर जाम समाप्त हुआ। क्षेत्र में हो रहे लगातार बारिश से लठ्ठूडीह के हरिजन बस्ती के चारों तरफ पानी भर गया है। कई रिहायशी घरों में भी पानी घुस गया है। इससे लोग काफी परेशान हैं। इससे आक्रोशित भारी संख्या में ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। करीब एक घंटे बाद पहुंची करीमुद्दीनपुर पुलिस में उन्हें समझा-बुझाकर पानी निकास की व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन दिया और तुरंत जेसीबी को बुलाया।
'