Today Breaking News

गाजीपुर: आरपीएफ टीम ने चार लाख से अधिक का पकड़ा ई- टिकट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर रेलवे के गोरखपुर मंडल मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव व मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडेय के निर्देश पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीना औड़िहार के नेतृत्व में टीम ने वाराणसी जनपद के चौबेपुर स्थित आशीर्वाद कम्प्यूटर छापेमारी की गई। इस दौरान टिकट बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण एक लैपटाप, प्रिटर के अलावा तीन हजार 120 रुपये व संचालक के पास से चार लाख 81 हजार 465 रुपये का 340 ई-टिकट बरामद किया गया।

टीम के हत्थे चढ़े आरोपित परबिद कुमार जायसवाल दो वर्ष से अवैध टिकट का कारोबार कर रहा था। औड़िहार जंक्शन स्थित आरपीएफ थाने में मुकदमा दर्जकर आरोपित को जेल भेज दिया गया। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीना ने बताया कि पकड़े गए आरोपित की तलाश लंबे समय से चल रही थी। कहा कि अवैध टिकट बनाने वालों पर विभाग की कड़ी नजर है। उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम में उपनिरीक्षक अखिलेश्वर सिंह, राम बहादुर यादव, रविद्र प्रताप सिंह, लाल बहादुर यादव, कृष्ण गोपाल यादव व विनय कुमार कुशवाहा मौजूद थे।
'