गाजीपुर: हमीद सेतु के ठीक पास तेज बारिश में एनएच-24 के नीचे से बह गई मिट्टी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर तेज बारिश के कारण सुहवल थाना क्षेत्र के हमीद सेतु के ठीक पास गाजीपुर-जमानियां-सैयदराजा राष्ट्रीय राजमार्ग-24 के नीचे से करीब 20 फीट तक मिट्टी बह गई। इससे पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई। आनन-फानन पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त एरिया को बैरिकेट कर दिया। राजमार्ग के नीचे के आधे हिस्से की मिट्टी पूरी तरह से बह गई है। सिर्फ उपरी हिस्सा बचा हुआ है।
जमानियां एसडीएम रमेश मौर्य व सीओ कूलभूषण ओझा भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के साथ ही इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी। एनएचएआई वाराणसी के मुख्य इंजीनियर देवराज शर्मा ने बताया कि इसकी सूचना मिली है। मौके पर संबंधित लोगों को रवाना कर दिया गया है। इसकी जल्द मरम्मत कर दुरुस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिले भर में जगह-जगह पेड़ गिर जाने से भी आवागमन बाधित रहा। पेड़ गिरने से 36 घंटे जाम रहा गाजीपुर-आजमगढ़ राजमार्ग
दुल्लहपुर : गाजीपुर-आजमगढ राजमार्ग पर धर्मागतपुर के पास पीपल का विशाल पेड़ तेज हवा व बारिश के कारण गिर गया। इससे राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। करीब 36 घंटे बीत जाने के बाद भी गिरा पेड़ हटाया नहीं जा सका है। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
देवकली : भितरी पुलिस चौकी के पास विलायती बबूल का विशालकाय पेड़ गिर जाने से एक विद्युत पोल जड़ से टूट गया।