Today Breaking News

गाजीपुर: आपूर्ति निरीक्षक का आक्रोशित ग्रामीणों ने किया घेराव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मरदह थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव में गुरुवार को प्राथमिक पाठशाला परिसर के पास आपूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के सामने सूची से नाम कटने से ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। गांव में कुल 3600 यूनिट में 1000 यूनिट का नाम कटने से दो माह से इसका राशन नहीं मिल रहा है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव पहुंच आपूर्ति का घेराव कर दिया। काटे गए यूनिट को फिर से दर्ज कराने के आश्वासन पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। इस दौरान ग्रामीण करीब तीन घंटे तक हंगामा करते रहे।

आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि उनके द्वारा कई बार आनलाइन आवेदन किया गया। बावजूद इसके उनका नाम सूची से काट दिया गया। आरोप लगाया कि कोटेदार द्वार गांव से दूर वितरण कार्य किया जाता है। इससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ती है। कोटेदार द्वारा कार्डधारकों के साथ दु‌र्व्यवहार भी किया जाता है। चेतावनी दिया कि अगर शीघ्र नाम नहीं जोड़ा गया तो हम एसडीएम कार्यालय कासिमाबाद कार्यालय पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। आपूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आधार कार्ड फीड नहीं होने से एक हजार यूनिट का राशन काटा गया है। शीघ्र इसे ठीक करवा दिया जाएगा। ग्राम प्रधान उदयभान राजभर, अवधेश राजभर, सरवन राजभर, हरिकेश राजभर, गुलाबचंद्र, सुजीत, दुर्गा चौहान, साधु आदि रहे।
'