गाजीपुर: सावन में शिवमंदिरों पर रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आगामी सावन माह को देखते हुए जमानियां एसडीएम व सीओ ने सुहवल थाने में सर्किल के सभी थानाकर्मियों संग शांति समिति की बैठक की। मातहतों को निर्देशित किया कि अराजक तत्वों पर पैनी निगाह रखी जाए। क्षेत्र के मंदिरों में जलाभिषेक के दौरान शिवभक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखना है। इसमें किसी लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उपजिलाधिकारी रमेश मौर्या ने कहा कि पुलिस कर्मी अपने दायित्वों के प्रति सजग रहे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ यह ध्यान देना होगा कि किसी को कोई परेशानी न हो। यह तय कर लिया जाए कि कांवरिये किन-किन मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे ताकि वहां भीड़ को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जा सके। साथ ही गंगा घाटों पर भी जगह-जगह पुलिस की तैनाती हो। सावन के सोमवार को कावरियों के भीड़ को देखते हुए संबंधित मार्गों पर छोटे-बड़े वाहनों का संचालन बंद करा दिया जाएं।
इसकी जिम्मेदारी सभी थाना प्रभारियों की होगी। सीओ कुलभूषण ओझा ने निर्देश दिया कि सावन में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए और न ही श्रद्धालुओं को कोई परेशानी। सावन के प्रत्येक सोमवार को विशेष सतर्कता बरतें। साथ ही गुरुपूर्णिमा के दिन जगह-जगह गुरु मठों पर लगने वाले मेले में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रहनी चाहिए। सुहवल प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, गहमर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, रेवतीपुर प्रभारी निरीक्षक केके चौबे, नगसर थानाध्यक्ष सुरेशचंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक राजेश गिरी, बलवंत यादव, सत्यनारायण यादव आदि रहे।