गाजीपुर: धर्मागतपुर में सीसी रोड का निर्माण अधूरा होने से ग्रामीणों में आक्रोश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव की चौहान बस्ती में ठेकेदार द्वारा सांसद कोटे से 500 मीटर सीसी रोड बनाने में मनमानी करने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि अधूरा निर्माण कराकर ही छोड़ दिया गया है। ग्राम प्रधान मनीष यादव ने बताया कि ठेकेदार द्वारा मानक में अनदेखी की गई है। कुछ जगहों पर काफी सकरा व घुमावदार रास्ता बनाया गया है।
वहां से वाहन नहीं गुजर सकते हैं। आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किए गए जमीन पर निर्माण न कराकर वहां छोड़ दिया गया है। ग्रामीण रामाश्रय चौहान ने बताया कि नियमों की अनदेखी कर सीसी रोड बनाया गया है। इसकी जांच होनी चाहिए। किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा करना अनुचित है। अधूरा पड़े कार्यों को भी पूरा कराया जाए।