गाजीपुर: सड़क की पटरियों से पुलिस ने हटाया अतिक्रमण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, दिलदारनगर स्थानीय बाजार में सड़क पटरी व नाली पर अतिक्रमण जमाए दुकानदारों की अब खैर नहीं है। सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। रविवार को थानाध्यक्ष जयश्याम शुक्ला दल-बल के साथ अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरे, तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। मुख्य बाजार के सब्जी मंडी रोड के सड़क की पटरियों व नाली पर सब्जी, फल दुकान लगाए गए हैं।
इनको हटाने के साथ किराना दुकानदारों को पुलिस ने हटाया और चेताया कि अगर दुबारा वह अतिक्रमण किए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सब्जी मंडी में पहुंचकर दुकान के बाहर टोकरी में सब्जी लगाए दुकानदारों से सड़क से टोकरी हटवाया। पुलिस को देख सभी लोग अपनी अपनी टोकरी व खांची हटाने लगे। इसके बाद टीम मुख्य बाजार में पहुंची लेकिन यहां पुलिस को देख दुकानदार सड़क पटरी को खाली कर दिए थे। पुलिस के इस कार्रवाई से नगर में लगने वाले जाम की समस्या भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है।