गाजीपुर: आधार कार्ड बनाने में हो रही मनमानी, आक्रोश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर आधार कार्ड बनाने में हो रही मनमानी के चलते क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। सैदपुर ब्लाक में केवल सैदपुर व सिधौना में ही आधार कार्ड बनाए जाते हैं। ग्रामीण बैंक सिधौना में प्रतिदिन 500 से 600 लोग आते हैं लेकिन केवल 25 से 30 लोगों का ही आधार कार्ड बन पाता है। ऐसे में लोगों को निराश होकर लौटना पड़ता है। क्षेत्र के 125 गांवों के बीच इकलौता आधार कार्ड केंद्र है।
नायकडीह, अनौनी, बेलहरी, सौना के 20-25 किलोमीटर दूर से आए लोग सुबह सात बजे से ही बैंक के बाहर लाइन में लग जाते हैं। वहां पर तैनात कर्मी राकेश कुमार प्रतिदिन 25-30 कार्ड ही बना पाते हैं। सिधौना ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक एनके अग्रवाल ने बताया कि बैंक में भीड़ बढ़ने से बैंकिग कार्य भी बाधित होता है इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है।
अलीमापुर की शीला देवी, इशोपुर के रमेश चंद्र पांडेय, अमेहता की ज्योति ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने के लिए कई दिनों से चक्कर लगाना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि लाइन की टोकन देने में धन की वसूली की जा रही है।