गाजीपुर: नीरज ने किया भीमराव अंबेडकर पालिटेक्निक कालेज का नाम रोशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नीरज सिंह ने भीमराव अंबेडकर पालिटेक्निक कालेज सादात का नाम रोशन किया है। इस होनहार छात्र ने 2015 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री लिया। 2018 में एमबीए की भी डिग्री हासिल कर वर्तमान समय में बजाज मोटर लिमिटेड मानेसर हरियाणा में पर्सनल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। नीरज सिंह ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि मैं एक गरीब परिवार से आता हूं और भीमराव अंबेडकर पालिटेक्निक कालेज के बदौलत मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं।
इसलिए गाजीपुर के बेरोजगार पालिटेक्निक पास किये हुए छात्र-छात्राओं के लिए पांच अगस्त को कृष्ण सुदामा संस्थान कैथी में कैंपस सलेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कैम्पस सलेक्शन में नवीतास्य इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रेवाडी़ हरियाणा और जीटेक इंडिया लिमिटेड हरियाणा की कंपनियां भाग ले रही हैं। इच्छुक छात्र कृष्ण सुदामा संस्थान से सम्पर्क कर लें। इस संदर्भ में कृष्ण सुदामा संस्थान के चेयरमैन डा. विजय यादव ने बताया कि हमारा शिक्षा संस्थान सदैव रोजगार परक शिक्षा देकर होनहार छात्रों को रोजगार दिलाने का प्रयास करता है। इस कैम्पस सलेक्शन से सैकड़ों बच्चों को लाभ मिलेगा।