गाजीपुर: अस्थायी गोशाला का किया स्थलीय निरीक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी हरिकेश चौरसिया ने मंगलवार को तहसील मुहम्मदाबाद में नगर पालिका पानी टंकी में बनाये गये अस्थाई गोशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद राजेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार घनश्याम, नगर पालिका अध्यक्ष शमीम अहमद व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण में उन्होंने पशुओं के रहने के स्थान, पीने के पानी, चारा, व पशुओं द्वारा निकले गोबर के रख-रखाव वाले स्थानों को देखा। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष से गोशाला में साफ-सफाई रखने, अनावश्यक वस्तुओं को हटाने तथा उनकी नीलामी कराने तथा चारा, पानी की उचित व्यवस्था बनाये रखने तथा उसमें एक अन्य टिन शेड और लगाकर पशुओं के लिए उचित स्थान बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने बाजार में घुमने वाले छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोशाला में रखने को कहा। जो भी पशु अस्वस्थ्य होते हैं, उन्हें तत्काल पशु चिकित्सालय पहुंचाकर इलाज कराया जाय। बीमार पशुओं को स्वस्थ्य पशुओं के साथ न रखने को कहा।